ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। देश में जल्द ही आपको जापान और बाकी देशों की तरह हाई स्पीड बुलेट ट्रेन दौड़ती नजर आएगी। पहली बुलेट ट्रेन अहमदाबाद से मुंबई तक चलाई जानी है। इसके बाद देश के बाकी शहरों में इसका विस्तार किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुलेट ट्रेन के लिए अहमदाबाद में साबरमती स्टेशन तैयार किया जाएगा। स्टेशन सभी आधुनिक सुख-सुविधाओं से लैस होगा। इस स्टेशन की पूरी रूपरेखा सामने आ गई है।
ये होंगी स्टेशन की खूबियां :
स्टेशन नौ मंजिला और करीब 1.36 लाख वर्ग मीटर में फैला होगा।
ये इतना विशाल होगा कि एक-साथ 1200 गाड़ियां पार्क की जा सकेंगी
दिखने में किसी लग्जरी 5 स्टार होटल से कम नहीं होगा। स्टेशन पर हर मंजिल पर आपको हाईफाई रेस्टोरेंट और होटल मिलेंगे।