ब्लिट्ज ब्यूरो
नोएडा। आम्रपाली के प्रोजेक्टों में अब एनओसी जारी होने के साथ ही फ्लैट का मेंटिनेंस चार्ज शुरू हो जाएगा। इसके चलते एनओसी लेने वाले लोगों को अपने फ्लैट का हैंडओवर तुरंत लेना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि काफी लोग मेंटिनेंस चार्ज से बचने के लिए एनओसी मिलने के बाद भी फ्लैट का कब्जा नहीं ले रहे हैं। ऐसे मामले को देखते हुए एनबीसीसी और कोर्ट रिसीवर का इस पर मंथन चल रहा है और जल्द पर इस पर फैसला लिया जा सकता है।
बता दें कि आम्रपाली के प्रोजेक्टों में एनबीसीसी ने अभी तक करीब 16 हजार फ्लैट तैयार करके कोर्ट रिसीवर को दे दिए हैं। इनमें से करीब 6 हजार फ्लैटों का ही लोगों ने कब्जा लिया है, बाकी के 10 हजार का हैंडओवर न होने से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। इनका एक कारण तो यह है कि लोगों से जिस तरह के डॉक्युमेंट्स मांगे जा रहे हैं, वे नहीं दे पा रहे हैं। दूसरा कारण यह है कि इन 10 हजार फ्लैट मालिकों में से कई हजार ऐसे भी हैं जिन्होंने एनओसी तो ले ली है लेकिन हैंडओवर लेने में जानबूझकर देरी कर रहे हैं। इसकी वजह है कि फ्लैट का हैंडओवर लेते ही उसका मेंटिनेंस चार्ज शुरू हो जाएगा।