ब्लिट्ज ब्यूरो
गोरखपुर। वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए नगर निगम ने नौ-नौ हजार लीटर पानी क्षमता के कैनन युक्त दो वाटर स्पि्रंकलर खरीदे हैं। 1.20 करोड़ लागत के दोनों मोबाइल वाटर स्पि्रंकलर गोरखपुर आ जाएंगे। कैनन लगा होने की वजह से इनसे 20 से 25 फीट दूर तक पानी का छिड़काव किया जा सकेगा।
इससे शहर में धूल- मिट्टी से होने वाले प्रदूषण को रोका जा सकेगा। राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण के दिशा निर्देशों के तहत राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) मद में मिली धनराशि से निगम ने दोनों मोबाइल वाटर स्पि्रंकलर की खरीद की है। सहायक नगर आयुक्त अविनाश प्रताप सिंह ने बताया कि जेम पोर्टल से इनकी खरीद की गई है। इन दोनों वाटर स्पि्रंकलर पर फाग कैनन (मिस्ट कैनन) लगा है, जिसके जरिए तेज दबाव के साथ इसके 25 फीट दूर तक पानी का छिड़काव किया जा सकेगा। यही नहीं सड़कों के किनारे लगे ऊंचे-ऊंचे पेड़ों पर भी पानी का छिड़काव संभव हो सकेगा।
इसके अलावा मशीन में लगे स्पि्रंकलर और जेट पंप से सड़क के साथ डिवाइडर की धुलाई और छिड़काव किया जा सकेगा। जेट पंप से भी काफी ऊंचाई तक पानी का छिड़काव होगा। दोनों ही मशीनें तैयार हैं, लेकिन नगर निगम इन मशीनों की गुणवत्ता की जांच करा रहा है।
पांच साल रखरखाव करेगी फर्म
जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ये दोनों मशीनें आ जाएंगी। इस मशीनों के संचालन के लिए नगर निगम प्रशासन, चालक और ईंन्धन उपलब्ध कराएगा। जिस फर्म से मशीनें खरीदी जा रही, वही इनका पांच साल तक रखरखाव भी करेगी।
दो मोबाइल वाटर स्पि्रंकलर पहले से नगर निगम ने करीब तीन महीने पहले एनसीएपी के तहत 70 लाख रुपये की लागत के 6000 लीटर क्षमता के दो मोबाइल वाटर स्पि्रंकलर खरीदे थे। इन दोनों मशीनों की मदद से महानगर की विभिन्न सड़कों पर छिड़काव भी कराया जाता है।