डॉ. सीमा द्विवेदी
नई दिल्ली। देश में बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के मामले में उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्य सबसे फिसड्डी हैं। नीति आयोग की तरफ से जारी सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) भारत सूचकांक 2023-24 रिपोर्ट से पता चलता है कि देश की औसत स्वास्थ्य सेवा में सुधार हुआ है, लेकिन पांच राज्य अब भी पीले निशान के दायरे में हैं। इनमें स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाओं में व्यापक स्तर पर सुधार किए जाने की जरूरत है।
टीकाकरण, बाल और मातृ मृत्यु दर में गिरावट लाई जाए
रिपोर्ट नीति आयोग के अनुसार देश में टीकाकरण, बाल, शिशु और मातृ मृत्युदर में गिरावट लाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होंगे, राज्यों को 2030 तक हासिल करना होगा लक्ष्य।
10 राज्य लाल निशान पर
रिपोर्ट बताती है कि वर्ष 2018 में तैयार किए गए पहले सूचकांक में उत्तराखंड, राजस्थान, बिहार, झारखंड एवं उत्तर प्रदेश समेत 10 राज्य लाल निशान में थे क्योंकि इन राज्यों में शिशु, बाल, मातृत्व मृत्यु दर अधिक थी और टीकाकरण की हालत भी संतोषजनक नहीं थी लेकिन उसके बाद से इन राज्यों ने मातृ, शिशु और नवजात शिशु की मृत्यु दर में कमी लाने की दिशा में काफी काम किया है। इन राज्यों में वर्ष 2030 तक अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाली के लिए निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रयास करने होंगे
ऐसे तैयार होता है सूचकांक
स्वास्थ्य एवं खुशहाली के लिए कुल 13 बिंदु निर्धारित किए गए हैं ।11 बिंदुओं को लेकर केंद्र ने वैश्विक मानकों के हिसाब से लक्ष्य निर्धारित किया है। उसी के अनुरूप राज्यों द्वारा किए जा रहे काम के आधार पर सूचकांक तैयार किया जाता है।
0-49 अंक लाने वाला राज्य को लाल क्षेत्र (रेड जोन), 50-64 वाले को पीले, 65 से 99 वाले को हरे क्षेत्र में रखा जाता है। सारे लक्ष्य हासिल करने वाले को 100 अंक देने का प्रावधान है।
क्या कहती है रिपोर्ट
नीति आयोग की रिपोर्ट कहती है कि भारत ने वर्ष 2030 तक अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाली के उद्देश्य को पूरी तरह से हासिल करने का लक्ष्य रखा है।
मृत्यु दर नीचे लाना
प्रति एक लाख पर मातृ मृत्यु दर 70 से नीचे लाना, पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों की मृत्यु दर प्रति एक हजार पर 25 से नीचे लाना, 19-11 माह तक के बच्चों का 100 फीसदी टीकाकरण, क्षय रोग के मामलों की शत-प्रतिशत रिपोर्टिंग, सड़क दुर्घटना में मृत्युदर को घटाकर प्रति एक लाख पर 5.81 के स्तर पर लाने का लक्ष्य है । इनके अलावा रिपोर्ट के सापेक्ष 100 प्रतिशत संस्थागत प्रसव का लक्ष्य हासिल करना भी लक्ष्य में शामिल है।
खराब स्थिति वाले राज्य
राज्य सू चकांक
मध्य प्रदेश 56
छत्तीसगढ़ 56
असम 60
उत्तर प्रदेश 61
नगालैंड 63
बेहतर स्वास्थ्य वाले केंद्र शासित प्रदेश
दिल्ली 93
चंडीगढ़ 89
जम्मू-कश्मीर 78