ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या को लेकर देश भर में नाराजगी देखी जा रही है। महिला डॉक्टर को न्याय दिलाने के लिए देशभर में डॉक्टर हड़ताल कर चुके हैं। इसको लेकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के डॉक्टर भी हड़ताल कर महिला डॉक्टर के लिए न्याय की गुहार लगा चुके हैं।
इसी क्रम में महिला कर्मियों और डॉक्टरों को लेकर केजीएमयू प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए महिला स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए टास्क फोर्स गठित किया है।
दरअसल कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या के बाद केजीएमयू द्वारा हर विभाग में महिला स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा और उनकी सुविधा के लिए समीक्षा की जा रही थी। हर विभाग में इनके लिये विश्राम कक्ष और शौचालय की व्यवस्था करने, साथ ही पूर्व में बने विश्राम कक्ष व शौचालयों को सुदृढ़ करने के लिए आडिट किया जा रहा था जो पूरा हो गया है। इसी क्रम में केजीएमयू कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानन्द की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक की गई। इसमें हर विभाग में इनके लिये विश्राम कक्ष व शौचालय की व्यवस्था करने और पूर्व में बने विश्राम कक्ष व शौचालयों को सुदृढ़ करने का कार्य तत्काल प्रभाव से शुरू करने के आदेश दिए गए हैं।
केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि बैठक में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की अध्यक्षता में एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है जो महिला स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं के लिए प्रयास करेगी। साथ ही हर विभाग में इनके लिये विश्राम कक्ष व शौचालय की व्यवस्था करने और पहले से बने विश्राम कक्ष व शौचालयों को सुदृढ़ करने के कार्य के प्रगति की समीक्षा प्रतिदिन सुनिश्चित करेगी। इस टास्क फोर्स में अधिकतर महिला चिकित्सकों को शामिल किया गया है।