ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। भारत में पहली बार टी-10 टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जाएगा। टूर्नामेंट दो से नौ मार्च, 2024 तक होगा। मुंबई में इसके 19 मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर), हैदराबाद, मुंबई, बेंगलूरू, चेन्नई और कोलकाता की छह टीमें हिस्सा लेंगी। इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। आईएसपीएल नियमों के अनुसार प्लेइंग इलेवन में अंडर-19 आयु वर्ग से कम-से-कम एक खिलाड़ी को शामिल करना होगा।
आईएसपीएल चयन समिति के प्रमुख जतिन परांजपे के अनुसार, टेनिस बॉल क्रिकेट के बहुत ज्यादा फॉलोअर्स हैं। अधिकांश खिलाड़ियों में असाधारण प्रतिभा है, लेकिन प्लेटफार्म नहीं है।
20 दिसंबर तक पंजीकरण का मौका
इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के इच्छुक खिलाड़ी 20 दिसंबर तक www.ispl-t10.com पर पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण के बाद सिटी ट्रायल में भाग लेने के लिए गोल्डन टिकट मिलेगा। अंतिम ट्रायल मुंबई में होगा। जतिन परांजपे और पूर्व क्रिकेटर प्रवीन आमरे 350 खिलाड़ियों का चयन करेंगे।
फरवरी में फ्रेंचाइजी मालिक नीलामी के जरिये 96 खिलाड़ियों का चयन करेंगे। श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) टीम की फ्रेंचाइजी अभिनेता अक्षय कुमार को मिली है। बतौर अक्षय, वह आईएसपीएल और श्रीनगर टीम का हिस्सा बनकर रोमांचित हैं। यह टूर्नामेंट क्रिकेट की दुनिया में गेम-चेंजर साबित होगा।
मैं इस अनूठे खेल प्रयास में सबसे आगे रहने के लिए उत्सुक हूं। आईएसपीएल कोर कमेटी के सदस्य अमोल काले के अनुसार, आईएसपीएल का लक्ष्य टेनिस बॉल क्रिकेट में क्रांतिकारी बदलाव लाना है।