नई दिल्ली। नीट पेपर लीग विवाद इस वक्त सुर्खियों में है। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चली, सीबीआई लगातार देश भर में छापेमारी करती रही। इसी बीच नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस (एनबीईएमएस) देश में एक और बड़ी परीक्षा का आयोजन कराने जा रहा है। 11 अगस्त को नीट पीजी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसे लेकर परीक्षा सेंटर की लिस्ट जारी कर दी गई है। देश के 185 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
संख्या को घटाया या बढ़ाया जा सकता है
राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड के मुताबिक इन सेंटर्स की संख्या को घटाया या बढ़ाया जा सकता है। नीट पीजी की परीक्षा 11 अगस्त को दो शिफ्ट में होगी। नीट पेपर लीक विवाद के बाद केंद्र सरकार द्वारा उठाए जा रहे अतिरिक्त सुरक्षा उपायों की वजह से ये परीक्षा देश भर के 185 परीक्षण शहरों में आयोजित की जाएगी।