ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। राष्ट्रीय साहित्य संस्थान साहित्य अकादमी ने डिप्टी सेक्रेटरी से लेकर असिस्टेंट एडिटर, पब्लिकेशन असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर और प्रूफ रीडर समेत ढेरों पदों पर भर्ती निकाली हैं। इन पदों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। इसके बाद साहित्य अकादेमी की ऑफिशियल वेबसाइट sahitya-akademi.gov.in पर आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती में लास्ट डेट 16 सितंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
साहित्य अकादमी भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अधीन प्रमुख साहित्य का सरंक्षण और प्रचार, प्रसार का कार्य करती है।
इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत संगठन में डिप्टी सेक्रेटरी के 02, रीजनल सेक्रेटरी 02, असिस्टेंट एडिटर 01, पब्लिकेशन असिस्टेंट 01,सब एडिटर (इंग्लिश) 01, प्रोग्राम असिस्टेंट 01, स्टेनोग्राफर ग्रेड II के 01, प्रूफ रीडर कम जनरल असिस्टेंट 01, जूनियर क्लर्क 01 और एमटीएस के 01 पद उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं/ आईटीआई/12वीं/ ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों की उम्र पदानुसार अधिकतम 30-50 वर्ष निर्धारित की गई है।
अन्य डिटेल्स
उम्मीदवार भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं। डाउनलोड करें- Sahitya Akademi Recruitment 2024 Official Notification Download PDF
मंथली सैलरी
साहित्य अकादमी की इस भर्ती में उम्मीदवारों चयन पदानुसार इंटरव्यू/लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। सेलेक्शन के बाद उम्मीदवारों को पद के मुताबिक 18,000-2,08,700 रुपये मंथली सैलरी दी जाएगी। भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी डिटेल्स के लिए अभ्यर्थी साहित्य अकादमी की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।