ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। जून के पहले सप्ताह में उम्मीद है कि मुंबई में मॉनसून आ सकता है। बीएमसी डिजास्टर मैनेजमेंट के अनुसार जून से सितंबर के बीच चार महीने में समुद्र में 22 दिन हाईटाइड आएगी। मॉनसून की पहली हाईटाइड 5 जून को आएगी, इस दौरान समुद्र में 4.61 मीटर ऊंची लहरें उठेंगी।
डिजास्टर मैनेजमेंट ने बताया कि जून में 7 दिन और जुलाई में 4 दिन समुद्र में हाईटाइड आएगी। अगस्त में 5 दिन और सितंबर में भी 5 दिन समुद्र उफान पर रहेगा, वहीं सितंबर में 6 दिन समुद्र में हाईटाइड आएगी। 20 सितंबर को मॉनसून की सबसे ऊंची 4.84 मीटर की हाईटाइड रहेगी। मॉनसून के दौरान हाईटाइड सबसे बड़ी चुनौती है, क्योंकि हाईटाइड के दौरान यदि तेज़ बारिश हो गई, तो पानी निकल नहीं पाएगा, इससे निचले इलाकों में पानी भरने की आशंका रहती है।
जून में हाईटाइड
5 जून- 11: 17 बजे – 4.61 मीटर
6 जून -12 : 05 बजे – 4. 69 मीटर
7 जून – 12 : 50 बजे – 4 . 67 मीटर
8 जून – 01 : 34 बजे – 4. 58 मीटर
23 जून – 01: 09 बजे – 4. 51 मीटर
24 जून- 01: 53 बजे- 4. 54 मीटर
25 जून – 02 : 36 बजे – 4.53 मीटर
जुलाई
22 जुलाई- 12 : 50 बजे – 4 .59 मीटर
23 जुलाई- 01: 29 बजे- 4.69 मीटर
24 जुलाई – 02: 11 बजे- 4. 72 मीटर
25 जुलाई – 02 :51 बजे – 4.64 मीटर
अगस्त
19 अगस्त – 11 :45 बजे – 4. 51 मीटर
20 अगस्त – 12 : 22 बजे – 4. 70 मीटर
21 अगस्त- 12: 57 बजे – 4. 81 मीटर
22 अगस्त- 01: 35 बजे- 4. 80 मीटर
23 अगस्त- 02 :15 बजे- 4. 65 मीटर
सितंबर
17 सितंबर- 11 :14 बजे- 4. 54 मीटर
18 सितंबर – 11 : 50 बजे- 4. 72 मीटर
19 सितंबर – 12: 19 बजे- 4.69 मीटर
20 सितंबर – 1:03 बजे – 4. 84 मीटर
21 सितंबर – 01 : 42 बजे- 4. 50 मीटर
22 सितंबर – 02.33 बजे – 4. 64 मीटर।