ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई मार्गों पर समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। गर्मी की छुट्टी को ध्यान में रख समर एक्शन प्लान भी तैयार किया गया है ताकि यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इनमें मुख्य रूप से नई दिल्ली – भागलपुर, नई दिल्ली- सहरसा, दिल्ली-मुजफ्फरपुर के बीच स्पेशल ट्रेनें चलेंगी।
ट्रेन संख्या 04022 नई दिल्ली-भागलपुर ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 30 मई तक प्रत्येक सोमवार और बृहस्पतिवार को चलाई जाएगी। नई दिल्ली से भागलपुर के लिए यह ट्रेन दोपहर 1:20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12 बजे भागलपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04021 भागलपुर-नई दिल्ली के लिए 31 मई तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार चलेगी। यह ट्रेन रास्ते में सुल्तानगंज, बरियारपुर, जमालपुर, धरहरा, अभयपुर और कजरा स्टेशनों पर ठहरेगी।