संजय द्विवेदी
हरदोई। ब्लिट्ज इंडिया समूह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय कार्यक्रमों में शामिल ‘मन की बात’ के 100वें व्याख्यान का विशेष प्रसारण हरदोई में करेगा। समूह के चेयरमैन और प्रधान संपादक दीपक द्विवेदी ने इस संदर्भ में जानकारी दी। कार्यक्रम का प्रसारण 30 अप्रैल को सुबह साढ़े दस बजे शक्ति कुंज ‘आश्रम’, हरदोई रोड, सांडी में होगा। व्याख्यान प्रसारण कार्यक्रम के लिए शहर व आसपास के गण्यमान्य लोगों को बड़ी संख्या में आमंत्रित किया गया है। इससे पूर्व ब्लिट्ज इंडिया ने दिल्ली के प्रसिद्ध खान मार्केट में भी ‘मन की बात’ का विशेष प्रसारण करवाया था।
‘मन की बात’ को 100 करोड़ से अधिक लोग सुन चुके हैं, 23 करोड़ इसके नियमित श्रोता हैं। ‘मन की बात’ के सौवें व्याख्यान के प्रसारण के विशेष अवसर को देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को दिल्ली में एक विशेष कार्यक्रम में 100 रुपये का विशेष स्मारक सिक्क ा व डाक टिकट जारी किया।