डॉ. सीमा द्विवेदी
नई दिल्ली। अमेरिका के अलबामा की दो गर्भाशय वाली महिला केल्सी हैचर ने जुड़वां बेटियों को जन्म दिया है। करीब 20 घंटे के अंतर पर रॉक्सी लैला और दूसरी बेटी रेबेल लेकन का जन्म हुआ।
बर्मिंघम (यूएबी) अस्पताल ने कहा कि दो गर्भाशय होने का ऐसा मामला करोड़ों में एक महिला के साथ होता है। महिला के दोनों गर्भाशयों में एक-एक बच्चा पल रहा था। फिलहाल मां और बच्ची दोनों सुरक्षित हैं। केल्सी हैचर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, मेरे जुड़वां बच्चे होना एक चमत्कार है। मैं अपनी बेटियों का जन्मदिन अलग-अलग दिन ही मनाऊंगी। उन्होंने कहा, हमने कभी सपने में भी इस तरह की गर्भावस्था और बच्चों के जन्म के बारे में नहीं सोचा था लेकिन अपनी दोनों बच्चियों को सुरक्षित रूप से इस दुनिया में लाना एक खूबसूरत अहसास है।
17 की उम्र में पता चली थी ‘गर्भाशय डिडेल्फिस’ की बात
केल्सी हैचर को 17 साल की उम्र में पता चला था कि उसे ‘गर्भाशय डिडेल्फिस’ है। डॉक्टर बोले, एक महिला मंब दो गर्भाशय होने की ये दुर्लभ जन्मजात स्थिति है जो बहुत कम महिलाओं में होता है। केल्सी को इस साल मई में पता चला कि वह जुड़वां बच्चों की मां बनने जा रही है और उसके प्रत्येक गर्भाशय में एक भ्रूण मौजूद है।
बहुत दुर्लभ है इस तरह का मामला
हैचर ने कहा कि उन्हें बताया गया था कि दो गर्भाशय में दो बच्चों का होना बहुत दुर्लभ है। डॉक्टरों ने कहा कि ऐसा 50 करोड़ महिलाओं में से एक ही को होता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस तरह का आखिरी मामला बांग्लादेश में 2019 में सामने आया था, जब आरिफा सुल्ताना (20) ने 26 दिनों के अंतर पर दो स्वस्थ जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था।