गुलशन वर्मा
नई दिल्ली। विराट कोहली क्रिकेट के मैदान पर नित नए रिकॉर्ड बनाते हैं और तोड़ते हैं। वह क्रिकेट मैदान के बाहर भी कुछ ऐसे रिकॉर्ड बना रहे हैं जो दुनिया को हैरान कर रहे हैं। अब कोहली पिछले 25 सालों में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं।
गूगल ने पिछले 25 सालों में सबसे ज्यादा सर्च कौन-कौन हुए हैं, उसका एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कोहली का नाम क्रिकेटर के तौर पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया है। कोहली को गूगल ने सचिन तेंदुलकर, लारा और दूसरे क्रिकेटरों से ज्यादा खोजे जाने वाले खिलाड़ी के तौर पर दिखाया है। बता दें कि इस समय विराट कोहली ब्रेक पर हैं।
वर्ल्ड कप में किया कमाल
हाल ही में संपन्न वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली ने शानदार परफॉर्म किया था और 765 रन बनाए थे। एक वर्ल्ड कप के सीजन में कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, उन्होंने ऐसा कर सचिन तेंदुलकर के 2003 वर्ल्ड कप में बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ दिया था।
रोनाल्डो एथलीटों में सबसे आगे
गूगल पर पिछले 25 सालों में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाला एथलीट कोई और नहीं बल्कि रोनाल्डो हैं। रोनाल्डो ने मेसी, रोजर फेडरर, राफेल नडाल और जोकोविच जैसे दिग्गज एथलीट को पीछे छोड़ा है।