ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा है कि वह तीनों खान-शाहरुख, सलमान व आमिर अभिनीत एक फिल्म का निर्देशन व निर्माण करना चाहेंगी। उन्होंने अपने निर्देशन में बनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की झलक जारी किए जाने के मौके पर यह बात कही। इस फिल्म में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है। फिल्म छह सितंबर को प्रदर्शित होगी। उन्होंने ‘नाक आउट’ फिल्म में साथ काम करने वाले अभिनेता दिवंगत इरफान खान को पसंदीदा खानों में से एक बताते हुए कहा कि उन्हें अफसोस है कि वे उनके साथ फिल्म नहीं बना पाईं।
रनौत ने कहा कि मैं एक फिल्म का निर्माण व निर्देशन करना चाहूंगी, जिसमें तीनों खान अभिनय करें। वे प्रतिभाशाली हैं और सिनेमा जगत के लिए बहुमूल्य है। हमें उनका हमेशा आभारी होना चाहिए। वे ऐसे लोगों से जुड़ते हैं जिन्हें इस तरह के जुड़ाव की जरूरत होती है। शाहरुख और सलमान ने ‘करण अर्जुन’ और ‘कुछ कुछ होता है’ जबकि सलमान और आमिर ने ‘अंदाज अपना अपना’ में साथ अभिनय किया था। तीनों खान ने अब तक एक साथ कोई फिल्म नहीं की है।