ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। भारत के पूर्व ओपनर, दिग्गज क्रिकेटर, कोच और राष्ट्रीय चयनकर्ता अंशुमन गायकवाड़ ब्लड कैंसर से जिंदगी की जंग हार गए। 71 वर्षीय गायकवाड़ ने देश के लिए 40 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 1983 में दोहरा शतक लगाया था। वह लंबे समय तक भारतीय टीम के कोच रहे। उनके कोचिंग कार्यकाल में भारतीय टीम वर्ष 2000 की चैंपियंस ट्रॉफी में उपविजेता रही।
उनके प्रशिक्षण काल में सचिन ने 1998 में शारजाह में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो शतकीय पारियां खेली थीं। गायकवाड़ के ही कोचिंग कार्यकाल में कुंबले ने 1999 में फिरोजशाह कोटला पर पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट लिए थे। अंशुमन के पिता दत्तू गायकवाड़ का इस वर्ष 13 फरवरी को निधन हुआ था। इसी दौरान उनके पुत्र ने खुलासा किया था कि उनके पिता अंशुमन भी ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं।
बीते दिनों पूर्व क्रिकेटर कपिल देव और ंदीप पाटिल ने अंशुमन के इलाज के लिए मदद की। बीसीसीआई ने भी अंशुमन के इलाज के लिए एक करोड़ रुपये की राशि जारी की।
अंशुमन जी को उनके योगदान के लिए याद किया जाएगा। वह एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी थे। उनके निधन से बहुत दुख हुआ। -नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री