ब्लिट्ज ब्यूरो
मिलवाकी। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ओहायो से सीनेटर जेडी वेंस को रिपब्लिकन पार्टी का उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार नामित किया है। वेंस के नाम की घोषणा के बाद पार्टी ने ट्रंप को नवंबर में होने वाले चुनाव के लिए अपना राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार नामित कर दिया। एक समय ट्रंप के आलोचक रहे वेंस की पत्नी भारतवंशी उषा चिलुकुरी हैं जिनसे उन्होंने 2014 में विवाह किया था।
डोनाल्ड ट्रंप ने पोस्ट पर लिखा
रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ‘टूथ सोशल’ नेटवर्क पर एक पोस्ट में लिखा, ‘लंबे विचार-विमर्श और कई प्रतिभाओं पर गौर करने के बाद मैंने उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी के तौर पर ओहायो के सीनेटर जेडी वेंस को नामित करने का फैसला किया है।
वेंस को 2022 में सीनेट के लिए चुना गया था
39 वर्षीय वेंस को 2022 में सीनेट के लिए चुना गया था। वह 2016 में अपने संस्मरण ‘हिलबिली एलेजी’ के प्रकाशन के साथ सुर्खियों में आए थे। राष्ट्रीय राजनीति का उन्हें ज्यादा अनुभव नहीं है और ट्रंप द्वारा उन्हें अपना रनिंग मेट चुना जाना असाधारण है।