ब्लिट्ज ब्यूरो
कीव। यूक्रेन दौरे पर गए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को भरोसा दिलाया है कि भारत की कोशिश यूक्रेन में जल्द से जल्द शांति बहाली की है। यूक्रेन में दोनों नेताओं की बैठक के बाद मीडिया ने विदेशमंत्री एस जयशंकर से पूछा कि छह सप्ताह पहले भारतीय प्रधानमंत्री ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन को गले लगाया था। आज जेलेंस्की को, इसके क्या मायने है?
विदेशमंत्री जयशंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कूटनीति को गले लगाया। हो सकता है कि ये आपकी संस्कृति में न हो लेकिन ये हमारी संस्कृति है। प्रधानमंत्री मोदी को आप अन्य देशों के नेताओं को भी गले लगाते देख सकते हैं। मुझे लगता है कि हमारी और आपकी संस्कृति में थोड़ा अंतर है
यूक्रेन को भारत पर भरोसा
बैठक खत्म होने के बाद वोलोदिमीर जेलेंस्की ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें भरोसा है कि भारत यूक्रेन में शांति स्थापित करने में अहम भूमिका निभाएगा। भारत एक बड़ा देश है और उसे पूरी उम्मीद है कि वो युद्ध बंद करवाने में बड़ा किरदार साबित होगा। उन्होंने कहा कि रूस- यूक्रेन युद्ध सिर्फ विवाद नहीं है, ये युद्ध है जिसे एक व्यक्ति लड़ रहा है।
इटली में मिले थे दोनों नेता
प्रधानमंत्री मोदी और जेलेंस्की के बीच इसी साल जून में इटली में आयोजित जी-7 सम्मेलन में मुलाकात हुई थी। तब मोदी ने जेलेंस्की को आश्वासन दिया था कि भारत यूक्रेन में शांति बहाली के लिए तत्पर है। इसी आधार पर युद्ध विराम की हर संभव कोशिश होगी। पोलैंड दौरे पर भी उन्होंने कहा था कि युद्ध के मैदान से किसी भी समस्या का समाधान संभव नहीं है।