ब्लिट्ज ब्यूरो
वारसा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पोलिश समकक्ष डोनाल्ड टस्क के बीच व्यापक वार्ता के बाद भारत और पोलैंड ने अपने संबंधों को रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक बढ़ाते हुए पिछले सप्ताह सामाजिक सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए। इसका उद्देश्य कुशल कामगारों की गतिशीलता को बढ़ावा देना है।
बनाए जाएंगे संयुक्त कार्यसमूह
साझा बयान के मुताबिक, दोनों देश रक्षा क्षेत्र में सहयोग को मजबूत और गहरा करने और रक्षा सहयोग के लिए संयुक्त कार्यसमूह बनाने सहित मौजूदा द्विपक्षीय तंत्रों का पूर्ण उपयोग करने पर सहमत हुए।
बैठक में प्रधानमंत्री टस्क ने भारत के घरेलू रक्षा उत्पादन को बढ़ावा देने और सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण में एक प्रमुख भागीदार बनने के लिए वारसा की उत्सुकता जाहिर की और द्विपक्षीय रक्षा व सुरक्षा संबंधों को महत्वपूर्ण रूप से विस्तारित करने का संकल्प जताया। पीएम मोदी ने कहा, हमने संबंधों को नई दिशा देने के लिए कई पहलों की पहचान की है। पीएम मोदी ने 2022 में संघर्ष शुरू होने के बाद यूक्रेन से भारतीय छात्रों को निकालने की सुविधा के लिए पोलैंड को धन्यवाद दिया।
पंचवर्षीय कार्ययोजना
दोनों पक्षों ने सहयोग के लिए रक्षा, व्यापार, कृषि तकनीक, ऊर्जा, हरित प्रौद्योगिकियों, बुनियादी ढांचे, फार्मास्यूटिकल्स और खनन सहित कई क्षेत्रों की पहचान कर पंचवर्षीय कार्य योजना भी सामने रखी।