ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली । सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनावों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा के दिग्गज नेताओं ने धुआंधार प्रचार करना शुरू कर दिया है। मोदी अभी तक दर्जनों रैलियां और रोड शो कर चुके हैं और वह पूरे चुनाव में 200 से ज्यादा सभाएं और दौरे कर सकते हैं।
भाजपा के अन्य प्रमुख नेता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी देशभर में सैकड़ों सभाएं और रोड शो करेंगे। पार्टी की रणनीति के मुताबिक भाजपा के शीर्ष नेता हर लोकसभा सीट पर कम से कम एक बार जरूर पहुंचेंगे।
– 1.5 करोड़ लोगों से किया था सीधे संपर्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार बीते चुनाव से भी ज्यादा व सघन प्रचार कर रहे हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी ने 28 मार्च को मेरठ में रोड शो से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की थी। इसके बाद 142 रैलियां की थी। पीएम मोदी ने इस दौरान 1.5 लाख किलोमीटर उड़ान भरी थी और 1.5 करोड़ लोगों से सीधे संपर्क किया था। मोदी की आखिरी चुनावी रैली 17 मई को मध्य प्रदेश के खरगौन में हुई थी।
एनडीए ने रखा है बड़ा लक्ष्य
इस बार भाजपा और एनडीए ने अपने लिए बड़ा लक्ष्य रखा है और तैयारी भी उसी तरह से की है।
भाजपा ने अपने लिए 370 व एनडीए के लिए चार सौ पार का नारा दिया है। 16 मार्च को जब चुनाव आयोग ने आम चुनावों की घोषणा की, उस दिन भी मोदी दक्षिण भारत में चुनाव प्रचार कर रहे थे। तब से अब तक वह कई राज्यों में दर्जनों रैलियों व रोड शो कर चुके हैं। सात चरणों वाले चुनाव के लिए आखिरी मतदान एक जून को होना है।