ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। महाराष्ट्र गृहनिर्माण क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) के मुंबई बोर्ड की लॉटरी का इंतज़ार करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। मुंबई बोर्ड सितंबर में करीब 2,000 घरों की लॉटरी जारी करने की योजना पर काम कर रहा है।
– पहली बार जिम, स्विमिंग पूल, इलेक्टि्रक चार्जिंग पॉइंट की सुविधा
लॉटरी में गोरेगांव स्थित म्हाडा की आधुनिक बिल्डिंग के भी करीब 332 घरों को शामिल किया जाएगा, ये घर उच्च और मध्यम श्रेणी के होंगे। उच्च वर्ग के घर करीब 979 वर्ग फुट और मध्यम वर्ग के घर करीब 714 वर्ग फुट के होंगे। उच्च वर्ग के घरों की कीमत लगभग 1.25 करोड़ रुपये और मध्य वर्ग के घरों की कीमत 80 लाख रुपये होने का अनुमान है।
80 प्रतिशत तक पूरा
गोरेगांव की बिल्डिंगों में म्हाडा द्वारा पहली बार जिम, स्विमिंग पूल, इलेक्ट्रिक चार्जिंग पॉइंट की व्यवस्था की गई है। इन घरों का काम 80 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है, मौजूदा समय में अंतिम चरण का कार्य चल रहा है। दो से ढाई महीने में घर तैयार होंगे।
पिछली लाटरी में 4082 घर, 1.22 लाख आवेदन
मुंबई बोर्ड की अंतिम लॉटरी पिछले साल जारी हुई थी, जिसमें 4082 घरों के लिए 1.22 लाख लोगों ने आवेदन किया था। उस लॉटरी में जगह नहीं बना पाने वाले आवेदक म्हाडा की अगली लॉटरी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। म्हाडा के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, मुंबई के विभिन्न इलाकों के तैयार घरों की जानकारी एकत्रित की जा रही है। मुंबई में क़रीब 2 हजार घर आगामी कुछ महीने में तैयार होने की उम्मीद है। इस वजह से लॉटरी के लिए इन घरों का चयन किया गया है।
पिछली लॉटरी के बचे घर
2023 में जारी हुई 4082 घरों की लॉटरी में से अब क़रीब 150 घरों की बिक्री नहीं हो पाई है। म्हाडा के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, पिछली लॉटरी के बचे घरों को वेटिंग लिस्ट आवेदकों को अलॉट करने की प्रक्रिया चल रही है। इस संबंध में आगामी कुछ दिनों में एक मीटिंग रखी गई है, जिसमें वेटिंग लिस्ट के आवेदकों को पैसा भरके घर लेने का और मौका दिया जाएगा। इस अवसर के बाद भी घरों की बिक्री नहीं होती है, तो इन घरों को अगली लॉटरी में शामिल किया जाएगा।
196 आवेदकों को एक से अधिक घर की लाटरी लगी थी
पिछली लॉटरी में 196 आवेदकों को एक से अधिक घर लगे थे। नियमों के अनुसार, कोई भी आवेदक एक से अधिक घर नहीं ले सकता । इसके बाद आवेदकों ने घर म्हाडा को लौटा दिए थे। वहीं करीब 200 विजेताओं के दस्तावेज़ में खामी या गलत जानकारी देने की बात सामने आई थी। इसके बाद इन घरों को भी वेटिंग लिस्ट के लोगों को अलॉट कर दिया गया। मौजूदा समय में केवल क़रीब 150 घरों की बिक्री होनी बाकी है।
दस्तावेज़ रखें तैयार
लॉटरी में शामिल होने के लिए आवेदकों के पास 7 दस्तावेज होने अनिवार्य हैं। लॉटरी की तारीख जारी होने से पहले आवेदकों को आधार कार्ड, पैन कार्ड, डोमिसाइल सर्टिफिकेट, इनकम सर्टिफिकेट, शपथ पत्र, जाति प्रमाणपत्र और आरक्षण का लाभ लेने के लिए उस वर्ग का प्रमाणपत्र तैयार रखकर म्हाडा की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।