ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद मुंबईकरों को बड़ा तोहफा मिलने वाला है। मुंबईकर बांद्रा -वर्ली सी लिंक से होते हुए कोस्टल रोड के जरिए मरीन ड्राइव का सफर सिर्फ 15 मिनट में तय कर सकेंगे। बीएमसी 31 मई तक कोस्टल रोड के गर्डर को बांद्रा-वर्ली सी लिंक से जोड़ देगी। उसके बाद जून के पहले सप्ताह में लोग बांद्रा-वर्ली सी लिंक के जरिए कोस्टल रोड होते हुए मरीन ड्राइव तक बिना रुके सफर कर सकेंगे।
वाहन कोस्टल रोड के जरिए सीधे मरीन ड्राइव जा सकेंगे
एक इंजीनियर ने बताया कि कोस्टल रोड और बांद्रा-वर्ली सी लिंक को जोड़ने के लिए 2000 मीट्रिक टन का बो स्टि्रंग स्पैन तैयार करवाया गया है। इसे मझगांव डॉक यार्ड (न्हावा) से लोड कर कोस्टल रोड साइट पर पहुंचाया जाएगा। उसके बाद इसे सी लिंक से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। हमें उम्मीद है कि 31 मई तक कोस्टल रोड और सी लिंक को गर्डर के जरिए जोड़ दिया जाएगा। उसके बाद जून के पहले सप्ताह में सी लिंक से होते हुए वाहन कोस्टल रोड के जरिए सीधे मरीन ड्राइव जा सकेंगी।
16 किमी का सफर होगा आसान
10.58 किमी लंबे कोस्टल रोड के एक हिस्से यानी वर्ली से मरीन ड्राइव को 12 मार्च 2024 को आवागमन के लिए खोला गया था। टोल फ्री कोस्टल रोड का सफर अब तक लगभग पांच लाख गाड़ियां कर चुकी हैं।
बांद्रा-वर्ली सी लिंक की लंबाई 5.6 किमी है। इस तरह दोनों को मिलाकर लगभग 16 किमी का सफर आसान हो जाएगा। अधिकारी ने बताया कि बांद्रा-वर्ली सी लिंक का कोस्टल रोड से कनेक्ट होने के बाद यह दूरी महज 15 मिनट में पूरी की जा सकेगी।
समय और ईंन्धन की भी बचत होगी
सी लिंक और कोस्टल रोड कनेक्ट होने से जो गाड़ियांं वर्ली, महालक्ष्मी और पैडर रोड से होकर दक्षिण मुंबई जाती हैं, वे सीधे बांद्रा से दक्षिण मुंबई पहुंच जाएंगी। इससे जहां लोगों का समय बचेगा, वहीं ईंन्धन की भी बचत होगी। चालक कोस्टल रोड पर 80 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से गाड़ियां चला रहे हैं। इससे वाहन चालकों का 70 प्रतिशत समय और 34 प्रतिशत ईंन्धन की बचत हो रही है। कोस्टल रोड को आगे दहिसर व पालघर तक ले जाया जाएगा।
कोस्टल रोड का लगभग 87 प्रतिशत काम
कोस्टल रोड का लगभग 87 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। पूरा कोस्टल रोड दिसंबर 2024 तक बनकर तैयार होने की उम्मीद है, तब लोग जनवरी 2025 से मरीन ड्राइव से कोस्टल रोड होते हुए सी लिंक के जरिए बांद्रा जा सकेंगे। बीएमसी ने दावा किया है कि जब कोस्टल रोड पूरी क्षमता के साथ खुलेगा, तब प्रतिदिन 1,30,000 वाहन इसका उपयोग करेंगे।