ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के सबसे अमीर प्रत्याशियों (टॉप 10) में चार भाजपा के और तीन कांग्रेस के रहे। दो एआईएडीएमके और एक बीएसपी से रहा। दिलचस्प बात यह है कि भाजपा के चार सबसे अमीर उम्मीदवारों की कुल संपत्ति 764 करोड़ है, जबकि कांग्रेस के तीन प्रत्याशियों की 937 करोड़ है। पहले चरण में कुल 1,625 उम्मीदवार मैदान में उतरे। चुनाव सुधारों के लिए काम करने वाली संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के मुताबिक, एआईएडीएमके के दो उम्मीदवारों की संपत्ति 797 करोड़, जबकि शीर्ष 10 में शामिल बीएसपी के उम्मीदवार की संपत्ति 159 करोड़ है।
शीर्ष अमीरों में ये भी
कुमार- सीट-इरोड (तमिलनाडु)- 662 करोड़ की संपत्ति n• देवनाथन टी (भाजपा)- सीट- शिवगंगा (तमिलनाडु)-304 करोड़ n•माला राज्य लक्ष्मी शाह (भाजपा) -सीट- टिहरी (उत्तराखंड) 206 करोड़ की संपत्ति n• माजिद अली/बसपा- सहारनपुर (यूपी)- 159 करोड़ n•एसी शनमुगम/भाजपा वेल्लोर (तमिलनाडु) 152 करोड n•के जयप्रकाश वी/-एआईएडीएमके कृष्णागिरी (तमिलनाडु)- 135 करोड़
विन्सेंट एच पाला/कांग्रेस शिलॉन्ग (मेघालय) 125 करोड़ •ज्योति मिर्धा/-भाजपा- नागौर (राजस्थान)- 102 करोड़ •nकार्ति चिदंबरम- कांग्रेस- शिवगंगा (तमिलनाडु)- 96 करोड़।