गुलशन वर्मा
नई दिल्ली। ‘द केरल स्टोरी’ को प्रधानमंत्री मोदी से भरपूर प्रशंसा मिली है, जनता-जनार्दन ने दिल खोल कर प्यार दिया, अदालतों से मिला है न्याय। बाॅक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही फिल्म मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के बाद हरियाणा में भी टैक्स फ्री हो गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ में भारत-विरोधी साजिश का पर्दाफाश किया गया है। देश का इतना खूबसूरत राज्य, जहां के लोग इतने परिश्रमी और प्रतिभाशाली हैं, उस केरल में चल रही भारत विरोधी आतंकी साजिश का खुलासा किया गया जो सबको सचेत करने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बेल्लारी में लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किए। उन्होंने फिल्म की सराहना की और बताया कि इसने समाज में आतंकवाद के नए रूप को उजागर करने की कोशिश की है। आतंकवादी हथियार और बम के अलावा समाज को अंदर से खोखला करने की भी साजिश कर रहे हैं।
समाज को तहस-नहस करने वाली आतंकी प्रवृत्ति के साथ खड़ी है कांग्रेस
कांग्रेस को अब मेरे ‘जय बजरंग बली’ बोलने पर भी आपत्ति
कर्नाटक के लोगों को कांग्रेस से सावधान रहने को कहा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, देश का दुर्भाग्य देखिए कि कांग्रेस आज समाज को तहस-नहस करने वाली आतंकी प्रवृत्ति के साथ खड़ी नजर आ रही है। इतना ही नहीं, ऐसी आतंकी प्रवृत्ति वालों से कांग्रेस, पिछले दरवाजे से राजनीतिक सौदेबाजी तक कर रही है। कर्नाटक के लोगों को इसलिए कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत है। ये लोग फिल्म पर रोक लगाने की कोशिश कर रहे हैं। जब मैं कांग्रेस को ऐसा करते देखता हूं तो मुझे आश्चर्य होता है। वोट बैंक की खातिर कांग्रेस ने आतंकवाद के सामने घुटने टेक दिए हैं। मैं ये देख कर हैरान हूं कि जब भी आतंकवाद पर कार्रवाई होती है तो कांग्रेस के पेट में दर्द होने लगता है। कांग्रेस पार्टी अब ‘द केरल स्टोरी’ पर प्रतिबंध लगाने और आतंकवादी तत्वों का समर्थन करने की कोशिश कर रही है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को मेरे ‘जय बजरंग बली’ बोलने पर भी आपत्ति है।
