डॉ. सीमा द्विवेदी
नई दिल्ली। गूगल ने अपना नया एआई टूल जेमिनी लॉन्च कर दिया है। ये टूल कई मामलों में इंसानों की तरह काम करता है। मसलन किसी चीज को देखकर अगर अंदाजा लगाना हो, तो ये इंसानों की तरह ही उसे पहचानता है। ये एक मल्टीमॉडल जनरल एआई टूल है जिसे गूगल अब तक का सबसे पावरफुल एआई टूल बता रहा है।
नए मॉडल को कंपनी ने तीन साइज- अल्ट्रा, प्रो और नैनो में लॉन्च किया है। ओपन एआई के टूल को टक्कर देने के लिए गूगल ने इसे लॉन्च किया है।
क्या है जेमिनी
गूगल ने इस साल की शुरुआत में ‘बार्ड’ को लॉन्च किया था, लेकिन वो चैटजीपीटी के मुकाबले कमजोर और जल्दबाजी में रिलीज किया वर्जन दिखता था। जेमिनी उससे आगे की कहानी है।
गूगल डीपमाइंड के फाउंडर और सीईओ डेमिस हैसेबिस ने बताया कि जेमिनी हमें एआई के उस वर्जन के नजदीक लाया है, जो सॉफ्टवेयर का स्मार्ट पीस होने के साथ हमारे लिए उपयोगी है। ये एक एक्सपर्ट हेल्पर या असिस्टेंट की तरह है।
यह एक मल्टी माडल टूल है, जिसका मतलब है कि ये टेक्स्ट, कोड, ऑडियो, इमेज और वीडियो को समझ सकता है और ऑपरेट कर सकता है। यह सिर्फ इंफॉर्मेशन देने तक सीमित नहीं है। वहीं चैटजीपीटी की बात करें तो ये फिलहाल वीडियो पर काम नहीं कर सकता है।