नई दिल्ली। एशिया कप के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का एलान कर दिया। टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के पास ही है, हार्दिक पांड्या उपकप्तान होंगे। विकेटकीपर केएल राहुल, बैटर श्रेयस अय्यर, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी हुई है। वहीं स्पिनर युजवेंद्र चहल को टीम में जगह नहीं मिली है।
सबसे चर्चित नंबर-4 की पोजीशन पर श्रेयस के साथ बैटर सूर्यकुमार यादव और 20 साल के तिलक वर्मा का भी सिलेक्शन हुआ है। वहीं संजू सैमसन रिजर्व प्लेयर के रूप में टीम के साथ ट्रैवल करेंगे। एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय स्क्वॉड जारी किया गया है। बीसीसीआई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम की जानकारी दी। कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर पत्रकार सम्मेलन में मौजूद रहे।
टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा