ब्लिट्ज ब्यूरो
अहमदाबाद। गुजरात सरकार और मझगांव डाक के बीच वाइब्रेंट गुजरात में एक समझौता होने जा रहा है। इसके तहत मझगांव डाकयार्ड एक विशेष पनडुब्बी द्वारिका के समुद्र में चलाएगी जो समुद्र के नीचे 300 फीट गहराई में जाकर तीर्थ यात्रियों को समुद्र में डूबी हुई द्वारिका नगरी के अवशेष के दर्शन कराएगी। इस पनडुब्बी में 24 यात्री और 6 क्रू बैठ सकते हैं।