ब्लिट्ज ब्यूरो
न्यूयॉर्क। अमेरिका में सुपर ट्यूज्डे के बाद राष्ट्रपति पद के लिए जो बाइडेन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प में मुकाबला होने की संभावना है। इसी बीच, ट्रम्प के उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशियों की चर्चा शुरू हो गई है। रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से उपराष्ट्रपति के उम्मीदवारों की रेस में भारतवंशी प्रत्याशियों को दावेदारी मजबूत हो गई है। साउथ कैरोलिना की पूर्व गवर्नर निक्की हेली, भारतवंशी कारोबारी विवेक रामास्वामी के अलावा अमेरिकी हिंदू तुलसी गेबार्ड रेस में आगे बताए जा रहे हैं।
– फंडिंग व कॉरपोरेट जगत का समर्थन बन सकता है आधार
हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू के दौरान ट्रम्प से जब पूछा गया कि उनके उपराष्ट्रपति पद के लिए 6 नाम कौन से हो सकते हैं? ट्रम्प ने रामास्वामी, तुलसी गेबार्ड, रोन डिसेंटिस, टिम स्कॉट, बाइरोन डोनाल्ड और किटी नोएम के नाम बताए थे।
ये हैं प्रमुख नाम
निक्की हेली : भारतवंशी निक्की हेली (पूर्व गवर्नर, साउथ कैरोलिना) ने ट्रम्प को वॉशिंगटन और एक अन्य राज्य में हराया है। हेली की सबसे बड़ी ताकत यह है कि फंडिंग के लिए उन्हें कई बड़े कॉरपोरेट और कारोबारियों का समर्थन प्राप्त है। वे और ट्रम्प एक-दूसरे पर कड़ी टिप्पणियां कर चुके हैं।
विवेक रामास्वामी : भारतवंशी कारोबारी और राष्ट्रपति की रेस में शामिल रहे विवेक रामास्वामी ने 15 जनवरी को ट्रम्प को समर्थन देते हुए अपना अभियान खत्म कर दिया था। ट्रम्प के ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ अभियान के बडेक समर्थक रामास्वामी ट्रम्प के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार हो सकते हैं।
तुलसी गेबार्ड : अमेरिकी हिंदू, हवाई की पूर्व गवर्नर तुलसी गेबार्ड रिपब्लिकन पार्टी में आने से पहले डेमोक्रेटिक पार्टी में थीं, जहां ये 2020 में राष्ट्रपति के उम्मीदवारों में शामिल थीं। वे ट्रम्प के लिए अगले सप्ताह फंड रेजिंग कार्यक्रम में शामिल होने वाली हैं।
रोन डिसेंटिस : ट्रम्प समर्थक डिसेंटिस 2019 से फ्लोरिडा के गवर्नर हैं। कोविड और इयान तूफान में इनके राहत कार्यों से लोग बेहद प्रभावित हुए।
टिम स्कॉट : साउथ कैरोलिना के 2013 से गवर्नर हैं। उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की घोषणा की थी लेकिन नवंबर 2023 में नाम वापस ले लिया। इनके अलावा बाइरोन डोनाल्ड और किटी नोएम भी दावेदारों में शामिल हैं।