ब्लिट्ज ब्यूरो
नीमच। किसी भी बड़े पद पर बैठने के बाद हर व्यक्ति अपने बच्चों की शुरुआती शिक्षा नामी स्कूल में कराने की ख्वाहिश रखता है लेकिन नीमच जिले की एसडीएम शिवानी गर्ग की वर्किंग पूरी तरह अलग है। समाज और उच्च पद पर बैठे अधिकारियों के लिए मिसाल पेश करते हुए वह अपने दो साल के बेटे अशिव गर्ग को मोरका आंगनबाड़ी प्ले स्कूल में दाखिल करवाया है। उनका बेटा वहां अन्य बच्चों के साथ भोजन करता है। एसडीएम का कहना है कि हमारे क्षेत्र में लगभग सारी आंगनबाड़ियों की स्थिति बहुत अच्छी है। जब आम लोगों के बच्चे उसमें नैतिक शिक्षा ले सकते हैं तो मेरा बेटा क्यों वहां नहीं पढ़ सकता। एसडीएम शिवानी गर्ग ने कहा कि अगर हम बदलाव नहीं लाएंगे तो कौन लाएगा। मेरा अनुरोध है कि सभी अभिभावक अपने छोटे बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों पर जरूर भेजें।