ब्लिट्ज ब्यूरो
म्यूूनिख। सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर विश्व कप में भारत का खाता खोला। 22 वर्षीय सरबजोत आठ निशानेबाजों के फाइनल में 242.7 अंक लेकर शीर्ष पर रहे। उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंद्वी चीन के बू शुआईहेंग को 0.2 अंक से पछाड़ा। जर्मनी के रोबिन वाल्टर ने कांस्य जीता।
सरबजोत क्वालीफाइंग में 588 अंक के साथ शीर्ष पर रहकर फाइनल में पहुंचे थे। फाइनल में गत विश्व चैंपियन चीन के बोवेन झेंग व तुर्की के चार बार के ओलंपिक यूसुफ डिकेक भी चुनौती पेश कर रहे थे। उनका विश्व कप में यह दूसरा व्यक्तिगत पदक है।