ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो फिर दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ी बन गए हैं। आठ साल पूर्व पहली बार दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी बने थे। तब से लेकर अब तक काफी कुछ बदला पर कमाई करने में यह 39 वर्षीय पुर्तगाली फुटबॉलर अब भी सबसे आगे है।
रोनाल्डो का कारवां रियाल मैड्रिड, जुवेंटस, मैनचेस्टर युनाइटेड के साथ काम करने बाद अब सऊदी प्रो लीग में अल नासेर पहुंच चुका है। इस उम्र में भी वह बड़े करार हासिल कर रहे हैं। फोर्ब्स की 2024 की दुनिया में सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची में रोनाल्डो लगातार दूसरी और कुल चौथी बार शीर्ष पर कायम हैं। उनकी कुल कमाई करीब 2168 करोड़ रुपये (260) मिलियन डॉलर) है। इसमें लगभग 1667 करोड़ रुपये मैच फीस से कमाए हैं जबकि 501 करोड़ रुपये विज्ञापन व अन्य स्रोतों से।
शीर्ष दस में पांच फुटबॉलर
सर्वाधिक कमाई करने वाले शीर्ष दस खिलाड़ियों में पांच फुटबॉलर और एक गोल्फर हैं। रोनाल्डो के प्रतिद्वंद्वी लियोनेल मेसी 1125 करोड़ रुपये (135 मिलियन डॉलर) के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वहीं स्पेनिश गोल्फर जॉन रहम करीब 1817 करोड़ (218 मिलियन डॉलर) पहली बार शीर्ष पांच में शामिल हुए। वह दूसरे नंबर पर हैं।
शीर्ष पांच में कोई महिला नहीं
पिछले पांच साल में (2019 के बाद) पहली बार सबसे ज्यादा कमाई करने वाले शीर्ष 50 में कोई महिला शामिल नहीं है। यही नहीं कोई टेनिस खिलाड़ी भी नहीं है। सबसे ज्यादा 19 खिलाड़ी एनबीए (बास्केटबॉल) के हैं।
सर्वाधिक कमाई करने वाले शीर्ष 10 एथलीट
(राशि करोड़ रुपए में)
पुर्तगाल- रोनाल्डो- 2168
स्पेन- रहम- 1817
अर्जेंटीना- मेसी- 1125
अमेरिका- लैब्रन जेम्स- 1069
ग्रीस- जी एंटेटोकोनम्पो- 925
फ्रांस- काइलियन एमबापे- 917
ब्राजील- नेमार- 901
फ्रांस- करीम बेंजेमा- 884
अमेरिका- स्टीफन
करी- 851
अमेरिका- लैमर
जैक्सन- 838