ब्लिट्ज ब्यूरो
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी टनल हादसे में जारी रेस्क्यू ऑपरेशन आखिरी पड़ाव पर है। देश-विदेश से आई मशीनों के जरिए बचाव दल 41 मजदूरों को निकालने के बहुत करीब पहुंच गया है।
उम्मीद की जा रही है कि सभी मजदूर किसी भी समय सही-सलामत बाहर आ जाएंगे। इस रेस्क्यू ऑपरेशन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक की नजर है। रेस्क्यू में आ रही बाधाओं को दूर किया गया है। सिलक्यारा सुरंग के अंदर पाइपलाइन बिछाई गई है। ऑगर ड्रिलिंग मशीन के रास्ते में आई रुकावट को भी दूर कर दिया गया है। धामी ने सुरंग में फंसे मजदूरों से बात भी की है।