ब्लिट्ज ब्यूरो
गाजा। इस्राइल-हमास के बीच हुए समझौते के तहत 24 बंधकों को गाजा से रिहा किया गया है इनमें 13 इस्राइली नागरिक हैं। इस्राइल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने नागरिकों की रिहाई की पुष्टि की है। कतर के विदेश मंत्रालय के मुताबिक, हमास ने गाजा में 24 बंधकों को रेड क्रॉस को सौंपा। इसके बाद उन्हें राफा क्रॉसिंग से ले जाया गया। रिहा किए गए बंधकों में 13 इस्राइली नागरिक (कुछ दोहरी नागरिकता वाले), थाईलैंड के 10 और फिलीपींस का एक नागरिक शामिल है। कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि युद्धविराम समझौते के तहत रिहा किए गए बंधकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि थाई नागरिक रेड क्रॉस के साथ पट्टी से बाहर जा रहे हैं।
इस्राइल की जेलों से महिला, बच्चे रिहा
इस्राइल की जेलों से 39 फलस्तीनी महिलाओं और बच्चों को रिहा किया गया है। कतर के प्रवक्ता ने कहा कि यह युद्धविराम के पहले दिन के लिए बनी प्रतिबद्धताओं के अनुसार है। रिहा होने वाली फलस्तीनी महिलाओं में कुछ को इस्राइली सैनिकों पर हमलों के लिए हत्या के प्रयास में दोषी भी करार दिया गया था, जबकि किशोरों को सुरक्षाबलों पर पथराव के अपराध में गिरफ्तार किया गया था। बता दें सात अक्तूबर को हमास ने इस्राइल पर हमला किया था, जिसके बाद हमास के आतंकियों ने कई लोगों को बंधक बना लिया था।
सहमति में और क्या-क्या शामिल है
समझौते को लेकर हमास का दावा है कि इस्राइल दक्षिणी गाजा में हवाई उड़ानें बंद कर देगा और उन्हें उत्तरी इलाके में रोजाना छह घंटे तक ही संचालित करेगा। सहमति में यह भी निर्णय लिया गया है कि इस्राइली सेना युद्ध विराम के दौरान गाजा में सैन्य वाहन नहीं लाएगी, न ही किसी को हिरासत में लेने की कोशिश करेगी। इससे पहले घोषणा की गई थी कि संघर्ष विराम समझौते के तहत हमास 50 इस्राइली बंधकों को रिहा करेगा। बाद में इस्राइल के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार तजाची हानेग्बी ने एक बयान में कहा कि बंधकों की रिहाई पर चर्चा लगातार जारी है। इस्राइली सेना के आंकड़ों के अनुसार हमास ने गाजा में 239 लोगों को बंधक बना रखा है, जिनमें 26 देशों के नागरिक भी शामिल हैं।
– इस्राइल की जेलों से 39 को दी गई रिहाई
गाजा में 13,000 से अधिक लोग मारे गए
हमास शासित गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि उसने इस्राइल-हमास की जंग में मारे गए फलस्तीनियों की विस्तृत जानकारी के साथ गणना करना फिर शुरू कर दिया है और मृत्यु के 13,000 से अधिक मामले दर्ज किए हैं। मंत्रालय ने उत्तर गाजा में आवागमन व संचार बंद होने के बाद 11 नवंबर को आंकड़े जारी करना बंद कर दिया था।
60 ट्रकों से भेजी गई राहत सामग्री
वहीं युद्धविराम समझौते के तहत गाजा को अत्यंत आवश्यक सहायता पहुंचाई जाने लगी है। गाजा सीमा अधिकारियों के अनुसार सहायता सामग्री लेकर 60 ट्रक राफा सीमा बिंदु पर मिस्र से आ चुके थे।