ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। सफलता प्राप्त करने के लिए दृढ़ संकल्प की जरूरत होती है, आत्मसंतुष्टि की नहीं। अगर आपके पास जो कुछ है, उससे आप संतुष्ट हैं, तो हो सकता है कि आप जीवन में उससे बड़ा कुछ न कर पाएं, लेकिन यदि आप प्रयास करते रहेंगे तो जरूर और बड़ी कामयाबी हासिल करेंगे। राशि बग्गा की कहानी एक ऐसी ही मिसाल पेश करती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक राशि बग्गा ने साल 2023 में यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की थी।
पिछले साल उन्होंने आईआईआईटी-एनआर के किसी स्टूडेंट् द्वारा प्राप्त अब तक का सबसे ज्यादा सैलरी पैकेज हासिल किया था। उन्हें पहले 14 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया और अपनी योग्यता को टेस्ट करने के लिए और ज्यादा इंटरव्यू में हिस्सा लिया।
कई कंपनी से नौकरी के अच्छे ऑफर होने के बावजूद, बग्गा ने जॉब मार्केट में अपनी क्षमता को और ज्यादा तलाशने व तराशने का फैसला किया। कॉलेज की पढ़ाई पूरी होने के बाद किसी भी युवा के लिए एक अच्छी नौकरी हासिल करना ही अंतिम लक्ष्य होता है। युवाओं के लिए पैकेज बढ़ रहे हैं और यह केवल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों और भारतीय प्रबंधन संस्थान जैसे संस्थानों के छात्रों तक ही सीमित नहीं है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं राशि बग्गा, जो इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी नया रायपुर (आईआईआईटी-एनआर) में बीटेक की छात्रा थीं। उन्होंने 85 लाख रुपये की सालाना सैलरी पैकेज वाली जॉब हासिल करके अपने लिए एक अलग जगह बनाई।
प्रॉडक्ट सिक्योरिटी इंजीनियर
यह 2023 में (आईआईआईटी-एन आर) में किसी भी छात्र को दिया गया सबसे ज्यादा पैकेज था। उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार वर्तमान में वह एटलसियन में प्रॉडक्ट सिक्योरिटी इंजीनियर के रूप में कार्यरत हैं। राशि ने इससे पहले बेंगलुरु में इंटुइट में एसडीई इंटर्न और अमेज़ॅन में एक सॉफ्टवेयर डेवलपर इंटर्न के रूप में काम किया था।