ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान आतंकी संगठनों द्वारा बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में जुटे होने का खुफिया अलर्ट मिलने के बाद पुलिस ने सुरक्षा के चौकस इंतजाम कर लिए हैं। इस बार इस्राइली सॉफ्टवेयर से सतर्क निगाह रखी जा रही है। इस बार अलर्ट में खासतौर से आकाश मार्ग से खतरा बताया गया है। इसे ध्यान में रखते हुए सेना के हेलीकॉप्टर पर अत्याधुनिक हथियारों से लैस कमांडो टीम सुरक्षा की कमान संभालेगी। वहीं आसमान को सुरक्षित करने के लिए एंटी-ड्रोन डिटेक्शन सिस्टम की लालकिले पर तैनाती की जाएगी। पुलिस ने हवा में उड़ने वाली चीजों पर रोक लगाने के साथ धारा 144 भी लागू कर दी है।