ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पैरामेडिकल साइंस व मैनेजमेंट क्षेत्र की उत्तर भारत की प्रमुख संस्था आईपीएसएम के तत्वावधान में द्वारका दिल्ली के सेक्टर नौ के डीडीए पार्क में विशेष योग सत्र का आयोजन हुआ।
इसमें बड़ी संख्या में छात्रों के साथ क्षेत्र के हर आयु वर्ग के लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया। योगाचार्य जगदीश जोशी ने योग के विभिन्न आसनों के महत्व, शरीर को रोगमुक्त और तनावमुक्त बनाए रखने, रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने और हर दिन बढ़ रहे प्रदूषण के खतरों से बचाने में योग के योगदान की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने एक दर्जन से अधिक योगासन सिखा कर साधकों को स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर संस्था आईपीएसएम के संरक्षक और अंतरराष्ट्रीय योग आयोजन समिति के चेयरपर्सन सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि आज के कार्यक्रम में द्वारका के साथ पालम गांव, पालम कालोनी, महावीर एन्क्लेव,पश्चिम विहार, नजफगढ़, पंजाबी बाग, राजनगर से आए लोगों ने भी भाग लिया और योग के बारे में विस्तार से जानकारी ली। कार्यक्रम में आईपीएसएम के छात्र छात्राओं की भागीदारी और उनका उत्साह देखते ही बनता था। सभी छात्रों व उपस्थित लोगों ने योग को अपनी दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा बनाने और जन-जन तक योग की जानकारी पहुंचाने की शपथ ली।
आईपीएसएम संस्था के चेयरमैन देबादर्शी पटनायक ने इस अवसर पर कहा कि उनका संस्थान पहले भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करके सामाजिक सरोकारों के प्रति अपने दायित्व निभाता रहा है। यह क्रम जारी रहेगा।
कैंसर पीड़ित ने भी किया योग
द्वारका सेक्टर नौ के डीडीए पार्क के निकट स्थित मकान की निवासी और तीसरी स्टेज की कैंसर पीड़ित महिला कमलेश वर्मा पार्क में लोगों को योग करते देख अपने घर में ही योगासन करने लगीं। उन्होंने योगासन किए तथा बताया कि योग से मेरे जीवन में नई आशा का संचार हुआ है।