ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सरकारी पेंशनभोगियों की मदद के लिए ऑनलाइन पोर्टल भविष्य लॉन्च किया है। इसकी मदद से पेंशनभोगी घर बैठे ही अपनी मासिक पेंशन स्लिप देख सकते हैं और बकाये का विवरण प्राप्त कर सकते हैं। जीवन प्रमाण पत्र का स्टेटस जांच सकते हैं और फॉर्म-16 भी जमा कर सकते हैं।
इन बैंकों को जोड़ा गया
सरकार के पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने बैंक ऑफ इंडिया के साथ मिलकर इस पोर्टल को लॉन्च किया है। इसके साथ पांच बैंकों को भी जोड़ा गया है। अब बैंक ऑफ इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और केनरा बैंक के जरिए पेंशन प्राप्त कर रहे केंद्र सरकार के पेंशनभोगी इस पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते हैं। सरकार की योजना भविष्य में सभी पेंशन वितरित करने वाले बैंकों को इस पोर्टल से जोड़ने की है।
सभी काम ऑनलाइन होंगे
भविष्य पोर्टल की मदद से पेंशन शुरू करने की प्रक्रिया और भुगतान भी पूरी तरह डिजिटल हो जाएगा। पेंशन भुगतान आदेश अब डिजिटल रूप में जारी किए जाएंगे और इन्हें डिजिलॉकर में सुरक्षित रखा जाएगा। पेंशनभोगी जरूरी दस्तावेज ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।
ये दस्तावेज आवश्यक : आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाता विवरण, पासपोर्ट साइज फोटो, ईमेल, पैन कार्ड, फोन नंबर।
पोर्टल पर ऐसे करें पंजीकरण
– अधिकारिक वेबसाइट पर (https://bhavishya.nic.in/) जाना होगा।
– होमपेज पर आपको रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखाई देगा।
– इस पर क्लिक करने पर रजिस्ट्रेशन फार्म का विकल्प दिखाई देगा, जिस कर क्लिक करना होगा।
– इससे रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें मांगी गई सभी आवश्यक जानकारियों को ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
– फिर ऑफिस विवरण, राज्य, जिला, शहर, पिनकोड, फोन नंबर और ईमेल पता दर्ज करना होगा।
– अंत में आपको सिक्योरिटी कार्ड दिखाई देगा, जिसे दर्ज करना होगा।
– सभी जानकारियां भरने के बाद सब्मिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
– इस प्रकार भविष्य पोर्टल के तहत पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।