ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। सिल्वर स्क्रीन पर होनहार अभिनेत्रियों की सूची में सबसे ऊपर हैं अनसूया। उन्हें अभिनय के क्षेत्र में दो एसआईआईएमए अवार्ड, एक आईआईएफए उत्सवम ्अवार्ड और एक फिल्मफेयर अवार्ड मिल चुका है। आज हम आपको न्यूजरीडर से अभिनेत्री बनीं अनसूया के बारे में कुछ अनसुनी बातें बताते हैं।
अनसूया ने बद्रुका कॉलेज से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स डिग्री हासिल की है। अभिनय से पहले वे एक चैनल में बतौर न्यूज रीडर काम किया करती थीं जिसके लिए उन्हें हर माह सैलरी मिलती थी। साथ ही आपको ये भी बता दें कि न्यूज एंकर बनने से पहले वे एक निजी फर्म में एचआर पेशेवर के रूप में भी काम कर चुकी हैं।
हालांकि, अब अभिनेत्री एक प्रोजेक्ट्स से ही करोड़ों रुपए कमा लेती हैं और एक लग्जरी लाइफ जीती हैं। अनसूया ने जूनियर एनटीआर के साथ तेलुगू फिल्म ‘नागा’ से सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू किया था। फिल्म में वे बहुत ही कम समय या कहें कैमियो रोल में दिखी थीं। इस फिल्म के एक सीन को करने के लिए एक्ट्रेस ने अपना पूरा एक दिन दिया था और उस वक्त वे जूनियर कॉलेज में थीं।
अभिनेत्री को अपनी पहली फिल्म के लिए उन्हें मेहनताने के तौर पर 500 रुपए मिले थे। ये बात खुद उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बयां की थी। बात अगर उनकी मौजूदा फीस की करें तो अब वे हर दिन के डेढ़ से 2 लाख रुपए चार्ज करती हैं। दिलचस्प बात यह है कि कुछ साल बाद फिर अनसूया ने जूनियर एनटीआर की 2017 की फिल्म जय लव कुश के पूर्व-रिलीज कार्यक्रम की मेजबानी की। अनसूया अपने आकर्षक व्यक्ितत्व और जोशीलेपन के लिए जानी जाती हैं। लोगों को उनका बोलने का अंदाज काफी पसंद आता है और वे तेलुगू में दर्जनों शो होस्ट कर चुकी हैं। अनसूया की पर्सनल लाइफ के बारे में शायद ही कोई जानता होगा। अभिनेत्री की शादी हो चुकी है और उनके पति का नाम सुशांक भारद्वाज है, जिनसे उनके दो बच्चे हैं। उनकी एक बहन भी है जिसका नाम वैशु खसबा है, जो उसके माता-पिता, बच्चों और पति के बाद उसका दूसरा प्यार है। बात अगर वर्कफ्रंट को लेकर करें तो वे इस वक्त अल्लू अर्जुन के सीक्वेल पुष्पा: द रूल में बिजी हैं जो 15 अगस्त को सिनेमा घरों में रिलीज होने के तैयार है। अभिनेत्री की नेट वर्थ के बारे में बात करें तो वे 15-16 करोड़ रुपए की नेटवर्थ की मालकिन हैं।