ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। ‘एक देश-एक चुनाव’ के मुद्दे पर गृहमंत्री अमित शाह और कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। रामनाथ कोविंद ‘एक देश, एक चुनाव’ के लिए बनाई गई कमेटी के अध्यक्ष व शाह सदस्य हैं। अर्जुनराम मेघवाल कमेटी के स्पेशल मेंबर हैं। यह मीटिंग लगभग एक घंटे तक चली। सूत्रों के मुताबिक कमेटी की पहली मीटिंग के लिए तारीख और जगह फाइनल की जा रही है। यह मीटिंग हाइब्रिड मोड में भी हो सकती है। कानून मंत्रालय पैनल के लिए अधिकारी भी नियुक्त कर रहा है जो कमेटी के सदस्यों की मदद करेंगे।
बिल ला सकती है सरकार
केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार ‘एक देश, एक चुनाव’ पर बिल ला सकती है। केंद्र सरकार ने जो कमेटी बनाई है उसका मकसद यह पता लगाना है कानून के मौजूदा ढांचे को ध्यान में रखते हुए क्या देश में लोकसभा, विधानसभा, नगर पालिका व पंचायतों के चुनाव एकसाथ हो सकते हैं?