ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। चीन अब सुपरसोनिक स्पीड से चलने वाली ट्रेन चलाने की तैयारी में है। यह ट्रेन 1000 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी। इसका टेस्ट रन सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है। इसे अल्ट्रा हाई-स्पीड मैग्नेटिक लेविटेशन (मैग्लेव) ट्रेन कहा जा रहा है। इस ट्रेन को एक लंबी पाइपलाइन के अंदर चलाया जाएगा।
चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड इंडस्ट्री कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने इस मैग्लेव ट्रेन का परीक्षण शांसी स्थित टेस्ट जोन में किया। यहां पर दो किलोमीटर लंबी पाइपलाइन के अंदर वैक्यूम क्रिएट करके ट्रेन को चलाया गया। भविष्य मंर इसे हांगझोउ से शंघाई के बीच चलाने की योजना बनाई जा रही है। चीन इस ट्रेन को बड़े शहरों के बीच चलाएगा।
शांसी प्रांत के डाटोंग शहर में इस ट्रेन के लिए सुपरकंडक्टिंग मैग्लेव टेस्ट लाइन बनाई गई है। वैज्ञानिक ली पिंग ने बताया कि अभी हम शुरूआती टेस्ट कर रहे हैं जिसमें हमें सफलता भी मिली है।
फिलहाल इसके डिजाइन, स्पीड, नेविगेशन आदि की सफलतापूर्वक जांच की जा रही है।