ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान एमएस धोनी की नंबर 7 जर्सी अब किसी अन्य भारतीय क्रिकेटर के लिए उपलब्ध नहीं होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसे रिटायर करने का फैसला किया है।
धोनी के इंटरनेशनल रिटायरमेंट के करीब 3 साल बाद बोर्ड ने यह फैसला लिया है। बीसीसीआई ने बताया कि धोनी ने अपने पूरे करियर में जिस नंबर की टीशर्ट पर पहनी थी, उसे रिटायर करने का फैसला किया है।
धोनी से पहले सचिन तेंदुलकर की नंबर 10 जर्सी को भी यह सम्मान मिला था। 2017 में सचिन की नंबर 10 जर्सी को भी हमेशा के लिए रिटायर किया गया था।
धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। वह टेस्ट से 2014 में ही संन्यास ले चुके थे।
रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों, खासकर डेब्यू करने वाले प्लेयर्स को बता दिया गया है कि वो तेंदुलकर और धोनी से जुड़े नंबरों को न चुनें।
धोनी ने 2 वर्ल्ड कप जिताए, एक बार चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती
धोनी ने अपनी कप्तानी में देश को 2007 में टी-20 और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप के अलावा 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जिताई थी।
90 टेस्ट, 350 वनडे
धोनी ने 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी-20 खेले हैं। इसमें उन्होंने 4,876, 10,773 और 1,617 रन बनाए हैं। धोनी ने आईपीएल में अब तक 190 मैच में 4,432 रन बनाए। उनकी कप्तानी में सीएसके ने लगातार दो बार 2010 और 2011 में आईपीएल का खिताब जीता था।
खेल में जर्सी रिटायर करने की पुरानी परंपरा
दिग्गज खिलाड़ियों के जर्सी नंबर को रिटायर करने की खेल में पुरानी परंपरा रही है।
इटालियन फुटबॉल लीग सीरी ए क्लब नेपोली में कोई भी खिलाड़ी 10 नंबर की जर्सी नहीं पहनता है, क्योंकि यह नंबर डिएगो माराडोना पहनते थे। माराडोना ने अकेले दम पर 1987 और 1990 में लीग टाइटल जिताया था।