ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। अभिनेता गुलशन देवैया अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘8एएम मेट्रो’ और क्राइम वेब सीरीज ‘दहाड़’ के बाद इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘उलझ’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में गुलशन देवैया अभिनेत्री जान्हवी कपूर के साथ एक खास किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों लंदन में चल रही है। यह पहला मौका है जब गुलशन देवैया, जान्हवी कपूर के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं, वहीं फिल्म में साउथ सिनेमा के स्टार रोशन मैथ्यू भी एक खास किरदार में हैं। अभिनेता गुलशन देवैया फिल्म ‘उलझ’ में निभाए गए किरदार को काफी अलग मानते हैं। वह कहते हैं, ‘यह साल मेरे लिए बहुत अच्छा रहा। इस साल जहां लोगों ने ‘8 एएम’ मेट्रो और क्राइम वेब सीरीज ‘दहाड़’ में मेरे काम को सराहा है, वहीं ‘उलझ’ में भी एक दमदार भूमिका निभाने का मौका मिला है। इस फिल्म की शूटिंग लंदन में शुरू हो चुकी है। अभिनेत्री जान्हवी कपूर भी एक खास किरदार निभा रही हैं।
फिल्म ‘उलझ’ देश भक्ति पर आधारित एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है। जान्हवी कपूर मानती है कि फिल्म ‘उलझ’ एक ऐसी फिल्म है जिसमे उन्हें कम्फर्ट जोन से निकल कर काम करना पड़ा है।