नई दिल्ली। बोर्ड की परीक्षा में अब पीरियड्स के दौरान लड़कियों को दिक्कतों से दो-चार नहीं होना पड़ेगा। सरकार ने इसके संबंध में सभी बोर्डों को दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। निर्देश के मुताबिक छात्राओं को 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के दौरान जरूरी ब्रेक लेने की इजाजत दी जानी चाहिए। साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर मुफ्त सैनिटरी पैड उपलब्ध कराए जाने चाहिए।
मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सभी स्कूलों, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, केंद्रीय विद्यालय संगठन और नवोदय विद्यालय समिति के लिए सर्कुलर जारी किया है। मंत्रालय ने कहा, ‘क्लास 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर मुफ्त सैनिटरी पैड उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि जरूरत पड़ने पर लड़कियों को परीक्षा के दौरान जरूरी हाइजीन प्रॉडक्ट मिल सकें।’ ‘छात्राओं को पीरियड्स से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने, असुविधा को कम करने और परीक्षा के दौरान ध्यान केंद्रित करने के लिए जरूरी ब्रेक लेने की इजाजत दी जानी चाहिए।’
विभाग ने छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों के बीच पीरियड्स से जुड़ी स्वास्थ्य और स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए सभी संबंधित स्कूलों में इससे जुड़े प्रोग्राम को बढ़ावा देने के लिए कहा है। इसका उद्देश्य लोगों में पीरियड्स को लेकर असहजता को कम करना और स्कूली माहौल को बेहतर बनाने पर जोर देना है।