ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने लैपटॉप और आईटी हार्डवेयर उत्पादों के आयात के लिए मानव हस्तक्षेप रहित नई आयात मंजूरी व्यवस्था की शुरुआत की है। इसके साथ ही सरकार ने वादा किया कि इनके आयात पर किसी तरह की रोक नहीं होगी। आयात मंजूरी या ऑथराइजेशन सितंबर 2024 तक के लिए वैध होगी। इसकी वैधता खत्म होने के बाद सरकार आंकड़ों का अध्ययन करेगी, हितधारकों के साथ बातचीत जारी रखेगी और इस पर विचार करेगी कि आगे क्या कदम उठाए जाएं।
आयात मंजूरी की नई व्यवस्था 1 नवंबर से लागू होगी। विदेश व्यापार महानिदेशक ने कहा कि ‘अस्वीकृत इकाइयों की सूची’ वाली कंपनियों को छोड़कर सरकार किसी भी आयात अनुरोध को खारिज नहीं करेगी।