मुंबई। विनीत कुमार सिंह, उर्वशी रौतेला और अक्षय ओबेरॉय अभिनीत ‘घुसपैठिया’ का नया रैप नंबर ‘रन रन’ रिलीज कर दिया गया है। पैरी जी और सौरभ सिंह सेंगर द्वारा प्रस्तुत, सौरभ सिंह सेंगर द्वारा संगीतबद्ध, ‘रन रन’ पहले से ही अपनी ऊर्जावान बीट्स और आकर्षक बोलों के लिए चर्चा में है। इस गाने में विनीत कुमार सिंह, उर्वशी रौतेला और अक्षय ओबेरॉय है।