ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक बार फिर चीन को कड़ी झिड़की दी और कहा है कि वह भारत-अमेरिका के बीच किसी भी मामले में अनावश्यक रूप से टांग अड़ाने की कोशिश न करे। साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेन्स को संबोधित करते हुए जायसवाल ने नई दिल्ली में कहा, भारत और अमेरिका, कानून का पालन करने वाले दो देशों के रूप में किसी भी आपसी मुद्दे को निपटाने में सक्षम हैं और इसमें किसी तीसरे पक्ष को कूदने की कोई जरूरत नहीं है। जायसवाल की यह टिप्पणी खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू प्रकरण पर चीन की हालिया टिप्पणियों के जवाब में आई है।
भारत, चीन के राजनयिकों की बातचीत
इस बीच पूर्वी लद्दाख में लंबे समय से जारी सीमा विवाद के बीच भारत और चीन के शीर्ष राजनयिकों ने ताजा दौर की बातचीत की तथा दोनों पक्ष राजनयिक एवं सैन्य माध्यमों से नियमित संपर्क में बने रहने पर सहमत हुए, हालांकि किसी सफलता का कोई संकेत नहीं मिला।