आस्था भट्टाचार्य
नई दिल्ली। नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन यानी एनसीआरटीसी की नमो भारत ट्रेन में अब विज्ञापन और फिल्मों की शूटिंग भी होगी। इसके लिए स्टेशन और ट्रेन को पूरी तरीके से तैयार किया जा रहा है। इसके लिए मोटा किराया भी वसूला जाएगा। स्टेशन परिसर भी किराए पर उपलब्ध होगा।
एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स ने बताया कि ओटीटी प्लेटफार्मों, फीचर फिल्मों, डॉक्यूमेंट्री और वेब सीरीज के फिल्मांकन की पृष्ठभूमि के रूप में पब्लिक ट्रांसपोर्ट विशेष रूप से मेट्रो रेल के उपयोग में वृद्धि हुई है। आधुनिक शूटिंग स्थानों की तलाश करने वाले फिल्म निर्माताओं के लिए एनसीआरटीसी का यह निर्णय एक आकर्षक अवसर प्रदान करता है।
– ओटीटी, फीचर फिल्मों, डॉक्यूमेंट्री, वेब सीरीज का हो सकेगा फिल्मांकन
विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस हैं नमो भारत ट्रेनें
आरआरटीएस का इंफ्रास्ट्रक्चर और नमो भारत ट्रेनें विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ वास्तुकला और मॉडर्न डिजाइन से परिपूर्ण हैं। आरआरटीएस स्टेशनों का बाहरी आवरण मोर पंख के जीवंत रंगों से प्रेरणा लेते हुए आकर्षक नीले और बेज रंग से तैयार किया गया है। ये स्टेशन प्राकृतिक रोशनी से भरपूर, अच्छी तरह से प्रकाशवान और हवादार स्थान प्रदान करते हैं।
नमो भारत ट्रेनें विश्वस्तरीय सुविधाओं से साथ अपनी अनोखी लुक के लिए भी पहचानी जा रही हैं। आरआरटीएस परिसर को शूटिंग के अलावा अन्य आयोजन उद्देश्यों के लिए भी किराए पर लिया जा सकता है। अगर रात के समय (नॉन-रेवेन्यू आवर्स) के दौरान नमो भारत ट्रेनों की आवश्यकता है, तो कार्यक्रमों की बुकिंग पर भी विचार किया जा सकता है।
यह रहेगी किराया दर
कमर्शियल प्रयोजनों के लिए एनसीआरटीसी के परिसर और ट्रेनें प्रति निर्धारित घंटे के आधार पर किराए पर दी जाएंगी। दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ सभी आरआरटीएस स्टेशन नमो भारत ट्रेन के अंदर 2 लाख रुपये प्रति घंटा और आरआरटीएस स्टेशन में 2 लाख, नमो भारत ट्रेन और स्टेशन दोनों जगह 3 लाख, डिपो और साइट्स में 2.5 लाख रुपये किराया होगा।