ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। एक साल में छह फ्लॉप फिल्में देने का दो साल पहले ही रिकॉर्ड बनाने वाली अभिनेत्री तापसी पन्नू बहुत दिनों से सुर्खियों में नहीं हैं। पता चला कि बीते साल शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘डंकी’ में दिखने के बाद से अभिनेत्री तापसी पन्नू का ताप हिंदी सिनेमा में काफी बढ़ गया है।
बताते हैं कि सालभर पहले तक चार से पांच करोड़ रुपये लेती रहीं तापसी इन दिनों एक फिल्म के लिए 12 से 15 करोड़ रुपये तक फीस मांग रही हैं और उनकी कोशिश अब अपनी कंपनी को भी हर प्रस्तावित फिल्म में बतौर निर्माता शामिल कराने की रहती है। ऐसा इसलिए ताकि फिल्म अगर फायदे में जाए तो उसका एक निश्चित प्रतिशत भी उन्हें मिल सके। ट्रेड सूत्रों के मुताबिक, अपनी इस नई रणनीति के चलते तापसी नई फिल्में ज्यादा नहीं कर रही हैं और अब ऐसी फिल्मों पर ही ज्यादा जोर दे रही हैं, जिनमें निर्माता उनको फिल्म के हीरो के बराबर ही तवज्जो दें और मुनाफे में हिस्सेदारी भी। बीते साल ही रिलीज फिल्म ‘धक धक’ से वह फिल्म निर्माता भी बन चुकी हैं और अब रिलीज होने वाली है उनकी चर्चित फिल्म ‘हसीन दिलरूबा’ की सीक्वल ‘फिर आई हसीन दिलरूबा’। फिल्म में उनके हीरो विक्रांत मैसी भी इस बीच ’12वीं फेल’ के रूप में एक हिट फिल्म दे चुके हैं।
‘खेल खेल में’ की शूटिंग पूरी
अक्षय कुमार के साथ भी तापसी की एक फिल्म इस साल रिलीज होने वाली है। ‘खेल खेल में’ नाम की इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। अक्षय की फिल्म ‘सरफिरा’ का जो हश्र बॉक्स ऑफिस पर हुआ है, उसके चलते इसकी रिलीज आगे-पीछे हो सकती है।
तापसी की एक अन्य फिल्म ‘वो लड़की है कहां’ भी बनकर तैयार है, लेकिन यह फिल्म कब रिलीज होगी, इसे लेकर वितरकों के बीच अभी फिलहाल कोई चर्चा नहीं है। प्रतीक गांधी और प्रतीक बब्बर के साथ बन चुकी इस फिल्म के निर्देशक अरशद सईद हैं।