मनोज जैन
नई दिल्ली। दुनिया की सबसे मशहूर मैगजीन टाइम ने 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में भारतीय मूल के नौ लोगों को जगह दी है। इनमें वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा से लेकर ओला इलेक्टि्रक के फाउंडर भाविश अग्रवाल तक शामिल हैं।
टाइम मैगजीन ने जलवायु परिवर्तन रोकने की दिशा में काम करने वाले दुनिया के सबसे प्रभावशाली लोगों की एक लिस्ट तैयार की है। इसमें कारोबारी जगत से लेकर संगीत जगत से जुड़े लोगों को शामिल किया है। इनमें भारतीय मूल के नौ अमेरिकी भी हैं। मैगजीन में प्रकाशित ‘टाइम 100 क्लाइमेट’ लिस्ट में दुनियाभर के सीईओ, संस्थापक, संगीतकार, पॉलिसी मेकर और सरकारी अधिकारी शामिल हैं। यह लिस्ट 30 नवंबर से यूएई में होने वाले संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन 2023 से पहले जारी की गई है। इस लिस्ट में वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा, भाविश अग्रवाल, द रॉकफेलर फाउंडेशन के अध्यक्ष राजीव जे शाह, बॉस्टन कॉमन एसेट मैनेजमेंट की फाउंडर गीता अय्यर, अमेरिका ऊर्जा ऋण कार्यक्रम विभाग कार्यालय के निदेशक जिगह शाह, हस्क पावर सिस्टम्स के सीईओ और सह संस्थापक मनोज सिन्हा, कैसर परमानेंट के पर्यावरण प्रबंधन की कार्यकारी निदेशक सीमा वाधवा और महिंद्रा लाइफस्पेस के प्रबंध निदेशक औक सीईओ अमित कुमार सिन्हा शामिल हैं।