ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। दुहाई से गाजियाबाद पहले चरण का उद्घाटन दीपावली तक हो सकता है। स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इसको हरी झंडी दिखा सकते हैं। गाजियाबाद से मेरठ तक का उद्घाटन मार्च 2024 तक हो सकता है।
दुहाई से मेरठ साउथ स्टेशन (परतापुर तिराहा) के बीच करीब 25 किलोमीटर की दूरी है, जिसमें एलिवेटेड निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक विनय कुमार सिंह ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड एक्स रेल कॉरिडोर पर दुहाई से मेरठ साउथ स्टेशन तक चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने इस सेक्शन के सभी स्टेशनों और ट्रैक बिछाने, ओएचई इंस्टालेशन आदि कार्यों का निरीक्षण किया। एमडी ने बताया कि साहिबाबाद से दुहाई तक को प्रथम प्रायोरिटी सेक्शन बनाया गया है, जो 17 किलोमीटर का है। वहीं, मेरठ साउथ से दुहाई तक को दूसरा प्रायोरिटी सेक्शन घोषित किया गया है।