ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। कृति सेनन ने अपने प्रोडक्शन हाउस ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स की पहली फिल्म ‘दो पत्ती’ की शूटिंग शुरू कर दी है। कृति इस फिल्म में एक्टिंग तो कर ही रही हैं, साथ ही प्रोड्यूसर के तौर पर ये उनकी पहली फिल्म होगी। फिल्म में कृति के साथ काजोल भी हैं। कृति ने दो पत्ती की शूटिंग के पहले दिन की तस्वीरें और अपने इमोशंस सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर किए।
कृति ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर की उनमें कृति को अपनी वैनिटी वैन में मेकअप टेबल पर बैठकर अपने पहले प्रोजेक्ट की स्िक्रप्ट पढ़ते देखा जा सकता है। पहली फोटो में वे सफेद रंग की टीशर्ट पहने हैं, टी-शर्ट पर शब्द लिखे थे, खुद को फिर से खोजने का समय। इंस्टाग्राम पोस्ट की आखिरी तस्वीर में फिल्म का पोस्टर दिख रहा है। इस पर फिल्म के डायरेक्टर शशांक चतुर्वेदी का नाम लिखा है।
वहीं सीन नंबर 61, शॉट नंबर 8 और टेक नंबर 1 भी लिखा हुआ है। पोस्ट के साथ कृति ने लिखा, ‘दो पत्ती’ पर मेरे लिए शूट का पहला दिन आविष्कार करने का समय है! इस बार 2 टोपी पहन रही हूं, एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर की।